kumar vishwas
File Pic : Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को बड़ी राहत दी है। बताना चाहते हैं कि उच्च न्यायालय ने विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। दरअसल ये अंतरिम राहत उन्हें मिली है। लेकिन मामला खारिज करने की याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी। इस केस में पूरा निर्णय आना बाकी है। 

    ज्ञात हो कि कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रोपड़ में मामला दर्ज हुआ है। कुमार पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध के गलत आरोप लगाए हैं। वैसे हाईकोर्ट के इस फैसले से आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। 

    गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ रोपड़ में मामला दर्ज किया हुआ है। इसके बाद कुमार को समन तामील करवाने पुलिस यूपी के गाजियाबाद स्थित उनके घर पर भी पहुंची थी। जिसकी तस्वीरें कुमार विश्वास ने खुद साझा की थी। विश्वास ने मान को आगाह करते हुए कहा है कि वह जिसके कहने पर यह सब कर रहे हैं वह मान और पंजाब को धोखा देने का काम करेगा।