bsf
File Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के गुरदासपुर (Gurdaspur) में आज सुबह 4:35 बजे BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से  आ रहे ड्रोन पर 17 राउंड फायरिंग  कर इसे गिरा दिया। वहीं BSF इस पुरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए है।

    घटना बाबत BSF के DIG प्रभाकर जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि,  BSF के जवानों ने सुबह 4:35 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में आया हमारे जवानों 17 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है।

    गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले पंजाब के सरहदी जिले तरनतारन में पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन भेजा था, लेकिन BSF जवानों की सतर्कता के चलते पाक की यह ‘नापाक’ कोशिश नाकामयाब हो गई। ड्रोन की आवाज सुनने के बाद BSF के जवानों ने 7 राउंड फायर भी किए थे, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान सरहद में वापस चला गया था। इस बाबत इलाके में BSF और पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन तब भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।