Rahul Gandhi Controversial Statement on Vice Chancellor's Selection
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (सौजन्य: एक्स)

Loading

गुजरात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर पूरे देश में जाति और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी। राहुल उत्तर गुजरात के पाटण शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा,‘देश की 90 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों की है लेकिन आपको कॉरपोरेट, मीडिया क्षेत्रों, निजी अस्पतालों, निजी विश्वविद्यालयों या सरकार की नौकरशाही में उनका प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा। हम सत्ता में आने के बाद सबसे पहले जाति और आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे। राहुल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर संविधान बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन आरक्षण की व्यवस्था के भी खिलाफ है। वायनाड के सांसद ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। वह पाटण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। (एजेंसी)