बीटिंग द रिट्रीट से गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, विजय चौक पर भारत निर्मित ड्रोन का जलवा

    Loading

    नई दिल्ली: भारत के 73वे गणतंत्र दिवस का आज समापन हो गया। हार साल की तरह इस साल भी 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया। जहां भारत की तीनों सेनाओं के बैंड के साथ दिल्ली पुलिस के बैंड ने अपनी मधुर धुन से भव्य प्रदर्शन किया। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ- साथ सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। 

    वहीं इस समारोह का सबसे रोमांचक और हाईलाइट स्वदेश निर्मित 1000 ड्रोन रहे। जिन्होंने आसमान में नए-नए कलाकृति बनाकर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इसी के साथ भारत चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद चौथा देश बन गया है जिसने इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल कर ऐसी कलाकृति पेश की है। 

    बीटिंग द रिट्रीट में भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख बैंड करीब 26 धुन बजाते हैं। विजय चौक पर आयोजित यह कार्यक्रम करीब पांच बजे के 15 मिनट बजे शुरू हुआ। दो घंटे चले इस कार्यक्रम में कई मधुर धुन बजाई गई। इसके पहले विजय चौक पर स्थित दीवारों पर लेजर के जरिए कलाकृति दिखाई।