Shyama Prasad Mukherjee, Amit Shah, Lieutenant Governor Manoj Sinha, Jitendra Singh, Manoj Sinha, Union Minister Jitendra Singh, death anniversary of Syama Prasad Mukherjee, Balidan diwas
Pic Source: ANI

Loading

श्रीनगर: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को जम्मू पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने उनका स्वागत किया। यहां अमित शाह ने  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजिली अर्पित की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 

धारा 370 का  श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था विरोध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बलिदान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब धारा 370 लागू हुई थी तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे। इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे, यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी। आज उनकी आत्मा बहुत सुकून से होगी क्योंकि 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 निरस्त कर दिया। 

लखनऊ में सीएम  योगी आदित्यनाथ अर्पित की श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…डॉ श्यामा मुखर्जी ने देश को नारा दिया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के इस सपने को साकार किया