
अमरावती: आंध्र प्रदेश (Train Accident in Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी।
उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गये। श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर बताया, ”अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए।”
Andhra Pradesh | At least five people run over & killed by a train in the Batuva village, G Sigadam zone of the Srikakulam district on the night of April 11. They are yet to be identified. A case will be registered, bodies will be sent for post-mortem: Srikakulam SP Radhika
— ANI (@ANI) April 11, 2022
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पूरे मामले पर श्रीकाकुलम जिला सूचना विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि घटना रात लगभग 9 बजे जी सिगदम और चीपुरपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई है।