Photo: @ANI/ Twitter
Photo: @ANI/ Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में दिल का दौरा पड़ा है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। सीने  में तकलीफ की वजह से उन्हें यह दिल का दौरा पड़ा है। खबरों के मुताबिक, चीफ जस्टिस एनवी रमना उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाने के लिए गृह मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। 

    इस बिच, जस्टिस एमआर शाह ने ट्वीट कर कहा, ”मैं ठीक हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं जल्द ही दिल्ली पहुंच रहा हूं। धीरे-धीरे मैं बेहतर होता जाऊंगा।”

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे हिमाचल प्रदेश में थे, जहां उन्हें दौरा पड़ा। जानकारी के अनुसार, चीफ जस्टिस एनवी रमना उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाने के लिए गृह मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं।  फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि, जस्टिस एमआर शाह पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके है। वहीं, वे गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश भी रह चुके है। जस्टिस शाह 15 मई, 2023 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे।