suspect-involvement-of-6-people-in-parliament-security-breach-case
संसद की सुरक्षा में सेंध (PTI Photo)

Loading

नई दिल्ली: संसद में कार्यवाही के दौरान बुधवार को सुरक्षा में भारी चूक हुई है। जिसके बाद हाई सिक्योरिटी वाले संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस पूरी घटना में छह लोग शामिल थे, इनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सभी 6 संदिग्ध गुरुग्राम में ठहरे थे और एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला, पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने में शामिल चार आरोपियों के मोबाइल फोन ढूंढ रही है। 

संसद के अंदर और बाहर बवाल मचाने वाले चारों आरोप‍ियों की पहचान नीलम (हर‍ियाणा), अमोल श‍िंदे (महाराष्ट्र), सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है। सागर और मनोरंजन डी कर्नाटक के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सभी 6 संदिग्ध गुरुग्राम में ठहरे थे और एक-दूसरे को जानते हैं।