Mobile phones will be expensive, government increases import duty on parts, chargers

Loading

हैदराबाद: खोये और चुराए गए मोबाइल को ढूढ़ने में तेलंगाना देश में शीर्ष स्थान पर है।  इन मोबाइल की बरामदगी सीईआइआर यानी केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के जरिए से की गई है। तेलंगाना  ने खोए और चोरी हुए मोबाइलों में से 67.98 प्रतिशत बरामद किए गए।  कर्नाटक 54.20 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश 50.90 प्रतिशत मोबाइल बरामद कर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा।

110 दिनों में  5038 मोबाइलों को बरामद

तेलंगाना पुलिस ने 110 दिनों में  5038 मोबाइलों को बरामद किया। इनमें से करीब 1000 मोबादल महज 16 दिनों में बरामद किए गए। CEIR पोर्टल का तेलंगाना के 780 पुलिस स्टेशनों में उपयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त डीजीपी सीआइडी महेश एम भागवत पोर्टल के तहत काम की प्रगति की निगरानी करते हैं। उन्हें राज्य में पोर्टल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से  CEIR पोर्टल की मदद से मोबाइल बरामद करना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मोबाइल चोरी और नकली मोबाइल उपकरणों के खतरे को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गई CEIR पोर्टल को 17 मई 2023 को देश भर में लांच किया गया था। इसे सितंबर 2022 में कर्नाटक और 19 अप्रैल 2023 को तेलंगाना में पायलट आधार पर शुरू किया गया था।