
श्रीनगर. श्रीनगर (Shrinagar) के परिम्पोरा इलाके में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकवादी (Terrorist0 मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था।
Jammu and Kashmir: Three terrorists have been neutralised by security forces in Lawaypora area of Srinagar; Search operation underway
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ro3T0FHoCl
— ANI (@ANI) December 30, 2020
उन्होंने कहा कि इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने कहा कि एक आतंकवादी आज तड़के मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान की विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद साझा की जाएगी।