आज है ‘हिंदी दिवस’, इस खास मौके पर अपनों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

    Loading

    नई दिल्ली: हिंदी हमारी पहचान है, हिंदी हमारी शान है। भाषा से ही हमारी समृद्धि है। इसलिए हर साल हिंदी साहित्य और हिंदी भाषा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं, और वहीं 420 मिलियन से अधिक लोग इसे अपनी मातृभाषा के रूप में बोलते हैं। आज हम सबके लिए इस खास हिंदी दिवस को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहद खास सन्देश लेकर आएं है। 

    विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,

    इनमें हमको सबसे प्यारी हिन्दी मातृभाषा हमारी है।

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

     

    हिन्दी है भारत की आशा

    हिन्दी है भारत की भाषा

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

     

    हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

    हिन्दुस्तानी हैं हम और हिन्दी हमारी जुबान है।

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

     

    हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, 

    हमारी पहचान भी है तो 

    आइए हिंदी बोलें, 

    हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

     

    हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, 

    लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

     

    हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है

     और हम इसकी शान हैं

     दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है 

    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

    हिंदी दिवस के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को इस खास मैसेज के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।