Amit Shah
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार 17 सितंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) का दौरा करेंगे। वह यहां सीएपीएफ (CAPF) द्वारा वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे और 10 मिलियनवां पौधा लगाएंगे।

    वहीं अमित शाह शुक्रवार को तेलंगाना राज्य का भी दौरा करेंगे। जहां वह निर्मल जिले में एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह तेलंगाना के निर्मल शहर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    दरअसल तेलंगाना भाजपा ने ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ के अवसर पर इस सभा का आयोजन किया है। यह सभा निजाम और रजाकारों के खिलाफ लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद में आयोजित की गई है।

    महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के जबलपुर दौरा करेंगे। जहां वह वीर बलिदानी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वह स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले आदिवासी नेताओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।