Photo Image: Social Media
Photo Image: Social Media

Loading

नई दिल्ली: IMD ने इस पूरे सप्ताह की मौसम अपडेट को जारी किया है। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जून की शुरुआत गर्मी से  राहत भरी होने वाली है। पिछले तीनी दिनों से हो रही बारिश अगले दो दिनों तक भी जारी रहेगी।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हो सकती है हल्की बारिश
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में सुबह से ही बारिश हो रही है, इसके चलते तापमान में बड़ी गिरावट आई है।

Delhi में आज येलो अलर्ट
IMD ने दिल्ली राजधानी और एनसीआर के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, बीते दिनों की तरह आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो 6 जून तक राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत जारी रहेगी । तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने कि सम्भावना है। 

UP में कहीं राहत तो कहीं गर्मी से रहेंगे बेहाल 
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आज कई जगह बारिश होने सम्भावना जताई है। पश्चिमी UP में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखा जा सकता है। वहीं, दक्षिण यूपी के कानपुर आदि क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा ।