brijbhushan
Pic: Social Media

Loading

नई दिल्ली. WFI विवाद पर मिली बड़ी खबर के अनुसार, अब दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण (Brijbhushan Singh) पर आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस को इस केस में 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट पेश करनी है।

जानकारी दें कि, बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज हैं। एक केस बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर है। जिसमें बृजभूषण पर छेड़छाड़ से लेकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश के आरोप हैं। वहीं दूसरा केस नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है। जो पहले POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। हालांकि अब नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने यौन शोषण के बयान वापस लेकर सिर्फ भेदभाव की बात कही है।

बता दें कि, बृजभूषण आज उत्तर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण गोंडा के बलपुर इलाके में स्थित रघुराज शरण सिंह डिग्री कॉलेज में रैली कर रहे हैं। यह डिग्री कॉलेज बृजभूषण ही चलाते हैं।

हालांकि वहीं वहीं बजरंग पूनिया ने कहा है कि, उन्हें उम्मीद है कि आगामी 15 जून तक बृज भूषण की गिरफ्तारी संभव है। लेकिन अगर ऐसा न हुआ तो वे 16 या 17 जून को बड़ी कॉल देकर तमाम संगठनों के साथ फिर से आंदोलन करेंगे।

इसके साथ ही साक्षी मलिक ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, “पहलवानों के पास लगातार धमकी भरी कॉल्स आ रही है। बजरंग को कॉल कर कहा गया है कि, वह बिक जाए, टूट जाए। कहा जा रहा है कि, समझौता कर लो। नहीं तो पूरा करियर खत्म हो जाएगा। अब तो हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।” लेकिन फिलहाल पुलिस ने बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे हैं।