
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर से हमला कर अपनी पत्नी और नाबालिग पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना अमरवासी गांव(Amarvaasi Gaav) की है जहां बीती रात छैलबिहारी मीणा (45) का अपनी पत्नी शिमला देवी (43) के साथ विवाद हो गया था।
थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि आवेश में आकर आरोपी मीणा ने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। उसने अपने 10 साल के नाबालिग पुत्र राहुल की भी पत्थर मार पर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।