Boult revealed the secret of the best performance in IPL, he said - "Pitches being slow and dry are helping"

Loading

शारजाह: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कहा कि उन्हें इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में पिचों से निरंतर सटीक गेंदबाजी करने में मदद मिल रही हैं जो प्रत्येक मैच के साथ धीमी और सूखी होती जा रही हैं।

मुंबई इंडियंस ने अनुभवी लसिथ मलिंगा की जगह इस बायें हाथ के गेंदबाजी टीम में शामिल किया, जिन्होंने शुक्रवार को यहां चार विकेट – पॉवरप्ले में तीन – झटककर चेन्नई सुपर किंग्स पर 10 विकेट की जीत दर्ज करने में मदद की।

बोल्ट ने अभी तक आईपीएल में 16 विकेट चटकाये हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नयी फ्रेंचाइजी, अलग अधिकारी, इस वैश्विक महामारी की स्थिति में यहां खेलना रोमांचकारी रहा है। मुझे लगता है कि यहां यह सब प्राकृतिक है, पिचों से कुछ सहायता हासिल करना अच्छा था।”

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे पहला ओवर मिला क्योंकि अगर यह स्विंग होगा तो यह अप फ्रंट होगा। विकेट काफी धीमा और काफी सूखा होता जा रहा है। मुझे लगता है कि इससे सटीक गेंदबाजी में मदद मिल रही है।” (एजेंसी)