Image: Google
Image: Google

Loading

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) ने अपने ऐप (App) पर अब किराना (Grocery) को भी जोड़ लिया है। फ्लिपकार्ट समूह के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस (Digital B2B Marketplace) ने कहा कि इससे किराना दुकानदारों (Grocery shoppers) और छोटे रिटेलरों (Retailers) की कई उत्पादों (Products) तक पहुंच सुनिश्चित होगी। कंपनी (Company) ने बुधवार (Wednesday) को बयान में कहा कि शुरुआती में किराना श्रेणी गुरुग्राम (Gurugram) के खुदरा दुकानदारों (Retail shopkeepers) को उपलब्ध होगा। वे फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप पर उत्पादों के लिए ऑर्डर (Order) दे सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) (NCR) के अन्य इलाकों तथा देश के अन्य हिस्सों में इस सेवा का विस्तार अगले कुछ माह में किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट होलसेल बिलासपुर, गुरुग्राम में एक लाख वर्ग फुट के फुलफिलमेंट सेंटर का परिचालन करेगी। इससे किराना दुकानदारों को सीधे उनकी दुकान पर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। (एजेंसी)