जिले में 120 मरीजों की हालत गंभीर

Loading

186 संक्रमित एक दिन में मिले

3268 कोरोना पोजिटिव

1923 मरीज कोरोना को हराया

जलगांव. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जलगांव ज़िले में कम होने का नाम नहीं ले रहा. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद मरने वालों की संख्या में दिन ब दिन वृद्धि हो रही है.प्रति दिन सौ से भी अधिक प्रभावित रोगियों के पॉजिटिव आने से स्थिति विकराल हो गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या 225 के पार पहुंच गयी है.रविवार की देर शाम जलगांव शहर से तीन और एक चालीस गांव के पीड़ित व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कोरोना प्रकोप ने ज़िले में रौद्र रूप धारण कर लिया है.कोरोना से पीड़ित गंभीर बीमार रोगियों की संख्या में वृद्धि होने से ज़िला प्रशासन की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन के अनुसार जिले में कोरोना का इलाज कर रहे 120 रोगियों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या चिंताजनक बताई जा रही है. जिले में मृतकों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ रही है.बीते दो दिनों में छह व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. जिनमें एक व्यक्ति के शौचालय में गिरने का आरोप परिजनों ने लगाया था. जून के अंतिम चरण में कोरोना की विस्फोटक स्थिति जलगांव शहर में बनी हुई है. इलाज करा रहे एक हजार रोगियों में बीस प्रतिशत मरीज अकेले जलगांव शहर से हैं. जिले में मरने वालों की अधिक संख्या भी जलगांव शहर से ही है.

लापरवाही से बढ़ी मृतकों की संख्या

प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में जलगांव नगर से कोरोना संक्रमित मिलने से नगर में दहशत का माहौल है. वहीं ज़िला प्रशासन की लापरवाही बरतने के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं.इस तरह का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. 

जलगांव में फूटा कोरोना बम

 एक दिन में मिले रिकॉर्ड 186 कोरोना पॉजिटिव ने जलगांव जिले को दहला दिया है. कोरोना ने रविवार को रिकॉर्ड ब्रेक 186 मरीजों की पुष्टि की है.एक ही दिन में 186 नए मरीजों से कोरोना संक्रमित रोगियों से ज़िले में विस्फोटक स्थिति बन गई.जिले में कोरोना प्रभावित रोगियों की संख्या 3268 पार पहुंच गयी है.                  

जलगांव ज़िले में 1923 कोरोना पॉजिटिव मरीज निगेटिव होकर घर लौटे है. ज़िले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 1130 मरीजों का उपचार चल रहा है. जलगांव शहर में 361 रोगियों ने कोरोना को मात दी है. शहर में 705 मरीजों में से 361 स्वस्थ हुए.  44 की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है.  फिलहाल  300 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 

भुसावल में 41 लोग कोरोना से हारी जंग 

भुसावल तहसील में 274 ठीक हो कर घर लौटे हैं. 412 कोरोना प्रभावित रोगियों में से  41 की मौत हुई .97 का कोविड अस्पताल में  उपचार हो रहा. अमलनेर तहसील में 220 ने कोरोना पर  मात दी. 302 कोरोना बाधित रोगियों में 220 ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है. 25 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है. 97 लोगों का उपचार शुरू है. चोपडा तहसील दिवस में कुल 223 कोरोना प्रभावित रोगी मिले थे. 147 ठीक हुए. 15 का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. 61 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पाचोरा तालुका के 40 मरीजों ने कोरोना पर काबू पाया है. 83 प्रभावितों में 6 की मौत हुई है. 37 का इलाज किया जा रहा है. भडगांव तालुका में 163 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 100 ने कोरोना को परास्त किया है. 4 की मौत हुई. 62 संक्रमित व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

75 रोगी धरणगांव में हुए स्वस्थ

धरणगांव तालुका के 75 मरीजों ने कोरोना को काबू पाया. तालुका में पाए गए 140 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 75 ठीक हो गए और 16 की मौत हो गई. अभी 49 मरीजों का इलाज चल रहा है. यावल तालुका में पाए गए 151 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 90 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45 मरीजों का इलाज चल रहा है. एरंडोल तालुका में पाए गए 134 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 63 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई है और 65 मरीजों का इलाज चल रहा है. जामनेर तालुका में पाए गए 170 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 80 रोगियों का वर्तमान में इलाज चल रहा है और 10 रोगियों की मृत्यु हो गई है और 80 रोगियों का अभी इलाज चल रहा है. रावेर तहसील में 238 कोरोना पॉजिटिव रोगियों में 136 ठीक हुए और 20 की मौत हुईं. 82 संक्रमित व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है.

160 मरीजों ने पारोला में जीती जंग

पारोला तालुका में पाए गए 214 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 160 रोगी स्वस्थ हो गए हैं और 8 रोगियों की मौत हो गई है जबकि 46 रोगियों का इलाज चल रहा है.

चालीसगांव तालुका में पाए गए 38 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 17 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 19 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मुक्ताईनगर तालुका में पाए गए 30 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 2 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 12 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बोदवड तालुका में पाए गए 53 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 13 रोगियों ने कोरोना पर मात दी.2 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 38 मरीजों का इलाज चल रहा है.