गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर 71 लोगों ने किया रक्तदान

  • वृक्षारोपण के साथ बांटे मास्क

Loading

जलगांव. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde) की जयंती पर यहां के मेहरून इलाके में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया यगा था। इस शिविर में 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। यहां की गोपीनाथ मुंडे जयंती उत्सव समिति ने रक्तदान शिविर, मास्क का वितरण, वृक्षारोपण, शहर में भोजन दान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया था, जिन्हें अच्छा प्रतिसाद मिला। कई लोगों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर मुंडे को श्रद्धांजलि दी।

पंकजा ने किया था शिविर के आयोजन का आह्वान

बहुजन समाज की नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने जयंती पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का आह्वान किया था। इसके चलते मेहरून क्षेत्र के साईंबाबा मंदिर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह गोपीनाथ मुंडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पटाखों की आतिशबाजी करते हुए यहां गोपीनाथ मुंडे के जयकारा की घोषणाएं भी दी गईं। इसके बाद क्षेत्र के 71 नागरिकों ने रक्तदान किया।  

एकनाथ खड़से भी हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एकनाथराव खड़से (Eknath Khadse), विधायक सुरेश भोले, पूर्व विधायक गुरमुख जगवानी, महापौर भारती सोनवणे, उप महापौर सुनील खड़के, स्थायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र घुगे पाटिल, महिला एवं बाल कल्याण अध्यक्ष रंजना सपकाले, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की चेयरमैन रोहिणीताई  खडसे, जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य प्रशांत नाइक, नेता प्रतिपक्ष सुनील महाजन, पार्षद विशाल त्रिपाठी, कैलास सोनवणे, चेतन सनकत, सभागृह नेता ललित कोल्हे, पार्षद रेशमा काले, नाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक लाड़वंजारी, भाजपा महानगराध्यक्ष दीपक सूर्यवंशी,रमेश लाडवंजारी, चंदन महाजन, जयराम पाटिल, रमेश चाटे, दामोदर सानप, संतोष वाघ, समधन चाटे, विजय लाडवंजारी, योगेश घुगे, पिंटू सांगले, कुष्णा पाटिल आदि उपस्थित थे।

जरूरतमंदों को कराया गया भोजन

दिनभर शहर के विभिन्न हिस्सों में 200 जरूरतमंद नागरिकों को भोजन वितरित किया गया।साथ ही मेहरून क्षेत्र में, निगम के वृक्ष प्रशासन समिति के सदस्य प्रशांत नाइक के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के 30 पेड़ लगाए गए। इसके अलावा, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर 200 नागरिकों को मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर संस्थान, मेहरुन, संस्थान का सहयोग रहा। गोपीनाथराव मुंडे जयंती समिति की ओर से प्रशांत नाइक, सचिन लाडवंजारी, अनिल घुगे शिक्षक मुकेश नाइक, संतोष चाटे, तेजस वाघ, ऋषिकेश वाघ, विशाल घुगे, योगेश लाडवंजारी, योगेश नाइक, गोविंद वंजारी, कृष्णा सानप, प्रतीक चाटे, ऋषिकेश चाटे, खन्ना पाटिल, राहुल सानप, योगेश घुगे, कैलास चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।