online
File

Loading

जलगांव. स्थानीय विवेकानंद प्रतिष्ठान द्वारा संचालित काशीनाथ पलोड पब्लिक स्कूल में दशहरा ऑनलाइन मनाया गया. आयोजन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल अमित सिंह भाटिया, समन्वयक संगीता ताले, स्वाति अहिरराव और अनघा सांगड़े उपस्थित थे. कक्षा I से 10 के छात्रों ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दिखाई. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और शास्त्र पूजन के साथ कोविड योद्धा पूजन के साथ हुई. संगीत शिक्षिका स्वाति देशमुख ने गीत प्रस्तुत किया. वीनू मुंदरा, शुभम जायसवाल, रितुच खाडिलकर ने विजयादशमी का महत्व बताया. जबकि श्रावणी अर्निकर ने नृत्य और अवनी दर्या पुरकर ने काव्यपाठ किया. कोरोना योद्धाओं के कार्यों की जानकारी

पीपीटी प्रेजेंटेशन ने कोविड योद्धाओं के काम और कोरोना के बारे में की जाने वाली देखभाल को बताया गया.कार्यक्रम का संचालन धीरज जावले,समृद्धि कुरमभट्टी, प्रणीता भोरटक्के ने किया. उपस्थितों का आभार दीक्षा चांदसरे ने माना. कार्यक्रम का आयोजन नीलेश बडगूजर,अनिरुद्ध ड़ावरे, समाधान पाटिल, प्रदीप पाटिल ने किया. इस समय मीनू छाजेड़,न्रम्रता कुलकर्णी, रवींद्र भोईटे, संतोष शिरसाले, गणेश देसले, स्वानंद देशमुख, अनिल कोथलकर,अरुण पाटिल, कांचन सरोदे, वृषाली धर्माधिकारी समेत स्कूल के शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे.