जलगांव में इस वर्ष हुई दमदार बारिश, जिले के 11 बांध ओवरफ्लो

  • गिरना, हतनूर और वाघुर बांधों के खोले गए दरवाजे

Loading

जलगांव. जिले में इस साल अच्छी बारिश होने से जिले के तीन बड़े प्रकल्पों समेत तेरह में से 11 मध्यम प्रकल्पों में १०० प्रतिशत जल स्तर बढ़ गया है.य सभी प्रकल्प अब ओवरफ्लो होकर बहने लग गए हैं. जिले के हतनूर, गिरणा और वाघुर इन तीन बड़े प्रकल्पों में 36.27 टीएमसी जल स्तर हो गया है. इसके चलते हतनूर के 2 दरवाजे आधे मीटर तक, गिरणा के 2 दरवाजे 0.60 मीटर तो वाघुर के 2 दरवाजे 2.5 मीटर से खोल दिए गए हैं. इस प्रकार की जानकारी जलगांव इरिगेशन विभाग के उप कार्यकारी अभियंता ने दी है.

किनारे की बस्तियों को किया एलर्ट

जिले के अंभोरा, सुकी, मोर, अग्नावती, हिवरा, बहुला, तोंडापुर,अंजनी,गुल,भोकरबारी, बोरी,और मन्याड मध्यम प्रकल्प हैं. वहीं 96 लघु प्रकल्प हैं. इन सभी प्रकल्पों में 50.40 टीएमसी जल है. सभी बांधों का जल स्तर इस समय काफी बढ़ा हुआ है. वापसी की बारिश जोरदार होने के कारण जलाशय में लबालब पानी भरा हुआ है समयसारिणी के अनुसार बांधों के दरवाजे भी खोले जा रहे हैं. बांधों से पानी छोड़े जाने की सूचना भी संबंधित नदी, नालों के किनारों पर बसे गांवों को दी जा रही है.ऐसी भी जानकारी ज्ञापन में दी गयी है.