Bhosari land scam: ED attaches Eknath Khadse's assets worth Rs 5 crore in Lonavala and Jalgaon

Loading

  • एक लाख 4 हजार रुपये का बिजली का बिल भेजा

जलगांव. महावितरण विभाग ने भाजपा नेता एकनाथराव खडसे को जोर का झटका धीरे से दिया है. लॉकडाउन अवधि के दौरान 4 महीने के बिजली का बिल एक लाख 4 हजार रुपये का पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को भेजा है. पूर्व विधायक ने इस बिल पर आश्चर्य जताते हुए महावितरण कंपनी से नागरिकों को सही  बिजली बिल देने की मांग उठाई है.

कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान MSEDCL ने ग्राहकों को हजारों और लाखों में बिजली के बिल भेजे हैं.  इसके कारण महावितरण के खिलाफ गुस्से की लहर है. MSEDCL ने न केवल आम नागरिकों बल्कि बड़े राजनीतिक नेताओं को भी बिजली का भारी भरकम बिल भेजकर चौंका दिया है. 

जनता को लूटने का लगाया आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता खडसे को उनके पैतृक निवास मुक्ताई नगर में घर का बिजली बिल 1 लाख 4 हजार रुपये आया है. खडसे ने समय सीमा में बिल का भुगतान किया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान ग्राहकों को MSEDCL द्वारा भेजे गए बिजली बिलों का भुगतान करना आम आदमी के बस के बाहर है. वे इन बिलों का भुगतान नहीं कर सकेंगे.