ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Loading

जलगांव. के.सी.ई. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट तथा स्पोकन ट्यूटोरियल, आई आई टी बॉम्बे के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं. इस पाठ्यक्रम के पहले चरण में, कंप्यूटर विभाग द्वारा लेटेक्स सॉफ्टवेयर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी. कॉलेज में शुरू किए गए FOSS सेंटर के तहत 180 छात्रों ने इसमें सहभागिता दर्ज कराई.

कार्यशाला को के.सी. ई-इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज और स्पोकन ट्यूटोरियल आईटी बॉम्बे ने संयुक्त रूप से 21 सितंबर से 26 सितंबर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की थी. इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को लॅटेक्स ओपन सौर्स सॉफ्टवेअर को डाउनलोड कर इन्स्टॉल किस तरह किया जाता और उसके उपयोग से  विभिन्न प्रकार के डॉकमेंटशन निर्मिति का परिचय और प्रशिक्षण दिया गया.