भारतीय वायुसेना में 12वीं पास कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई, रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर से शुरू

Loading

IAF Recruitment 2020: भारतीय वायुसेना में भर्ती की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका हैं। भारतीय वायुसेना राजस्थान, बिहार और हरियाणा में बड़ी भर्ती रैली 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित करने जा रही है। ये भर्तियां एयरमैन ग्रुप एक्स टेक्निकल ट्रेड (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को छोड़कर) के पदों के लिए की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को airmenselection.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जो 27 सितंबर 2020 से शुरू हो रहा है।

आयु सीमा 

उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो। 

शैक्षणिक योग्यता 

मैथ्स, फिजिक्स व इंग्लिश के साथ 12वीं पास। 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

चयन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। कैंडिडेट्स के 12वीं या डिप्लोमा कोर्स के मार्क्स के आधार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और एडेप्टेबिलिटी टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन जाएगा।