बीएलडब्ल्यू में निकली 300 से अधिक पदों पर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल

Loading

नई दिल्ली. बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW), वाराणसी में ट्रेनी (Apprentice) पदों पर वैकेंसी निकली है। बीएलडब्ल्यू के अनुसार 44वें बैच की अपरेंटिस भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनमें पदों की कुल संख्या 374 है। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है।  

तारीख

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 फरवरी 2021

पद

कुल 370 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 300 पद विभिन्न ट्रेड्स के आईटीआई पास अभ्यर्थियों और 74 पद गैर आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए है। 

शैक्षिक योग्यता व आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को 10वीं या 12वीं पास तथा संबंधित ट्रेड्स में आईटीआई धारक होना चाहिए। एक अभ्यर्थी केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आईटीआई और गैर आईटीआई दोनों पदों पर आवेदन करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है। अभ्यर्थी को 100 रूपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस के पदों पर चयन प्रक्रिया 10वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के मेरिट के आधार पर की जाएगी। नॉन आईटीआई पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास आईटीआई का प्रमाण पत्र आवश्यक है, लेकिन उन्हें आईटीआई के अंकों का वेटेज नहीं दिया जाएगा।