File Photo
File Photo

Loading

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: सिख समुदाय का मुख्य त्योहार ‘बैसाखी’ (Baisakhi 2023) इस बार 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। खुशियों से भरा त्योहार हर किसी के लिए एक नई उल्लास लेकर आता है। सारे महिलाएं आपस में मिलकर गिद्दा करती हैं। इसके अलावा बैसाखी पर स्वादिष्ट और लजीज पंजाबी पकवानों का मजा भी लिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस दौरान कुछ स्वादिष्ट रेसिपी बनाने की सोच रहे हैं तो पंजाबी कढ़ी बनाकर खा सकते हैं। आइए जानें इसकी रेसिपी –

सामग्री

बेसन – 3 कप

हींग – 1-2 चम्मच

राई – 1/2 चम्मच

जीरा – 1/2 चम्मच

अजवाइन – 1 चम्मच  

मेथी दाना – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 1-2

अदरक – 1 छोटा टुकड़ा

हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

दही – 2 कप

हरा धनिया – 1 कप

पानी – 7-8 कप

नमक – स्वाद अनुसार

तेल – जरूरत अनुसार

बनाने की विधि

  • सबसे पहले कढ़ी के लिए पकौड़े तैयार करें।
  • इसके लिए एक बर्तन में बेसन, अजवाइन, हींग, लाल मिर्च, नमक और पानी मिलाएं।
  • सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके घोल तैयार कर लें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल डालें और बेसन से तैयार किए गए घोल से पकौड़े तल लें।
  • तैयार किए गए पकौड़े एक प्लेट में निकाल कर रख लें।
  • इसके बाद बेसन को छानकर एक बर्तन में दही डालकर अच्छे से मथ लें।
  • बेसन और दही को मिक्सी में डालकर 1 मिनट के लिए चलाएं ताकि इसमें गुठलियां न बन पाएं। 
  • फिर बेसन और दही से तैयार किए गए घोल को एक बर्तन में डालें और इसमें पानी डालें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें राई, जीरा, हींग और मेथी डालकर तड़का लगा लें।
  •  फिर इस मिश्रण में हल्दी, अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालें।
  • इसके बाद इसमें बने हुए पकौड़े डालें और ऊपर से 1/2 कप पानी डाल दें।
  • इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक पकौड़े थोड़े से मुलायम न हो जाएं।
  • जैसे पकौड़े मुलायम हो जाएं तो इसमें बेसन और दही से तैयार किया गया घोल डाल दें।
  • इस मिश्रण को तब तक चलाएं  जब तक उबल न जाए।
  •  इसके बाद इसमें नमक डालकर मिक्स कर लें।
  • 15-20 मिनट के लिए कढ़ी को अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में करछी से हिलाते रहें।
  • कढ़ी के ऊपर जैसे बेसन की मलाई जैसे परत बनने लगे तो गैस बंद कर दें।
  • आपकी स्वादिष्ट पंजाबी कढ़ी बनकर तैयार है। गरमा-गरम चावल या रोटी के साथ सर्व करें।