ईद के इस खास अवसर पर अपनों को भेजें ये संदेश और दें प्यार भरी मुबारकबाद

    Loading

    नई दिल्ली: विविधताओं से भरे इस देश में हर धर्म के लोग आपको देखने को मिलेंगे साथ ही उनके रंग बिरंगे त्यौहारों की भी बौछार भी यहां होते रहती है। हाल ही में हिंदू समुदाय के महापर्व रामनवमी और हनुमान जयंती इन दोनों त्योहारों को देश में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। ठीक अब और एक त्यौहार आया है वह है ईद का यह पाक त्यौहार जिसे मुस्लिम समुदाय हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते है। 30 दिन के रमजान माह में रोजा रखने के बाद ईद का पाक दिन आता है, जिसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

    ईद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करके अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। सऊदी अरब सहित कई देशों में  आज यानी 3 मई को ईद मनाई जाएगी। भारत में भी यह त्यौहार आज ही मनाया जा रहा है। इस दिन लोग घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं और एक-दूसरे को ईद के त्योहार की बधाई देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ईद स्पेशल कुछ खास संदेश लेकर आएं है.. 

     

    जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

    जिसमें कोई दुःख और गम न हो।

    ईद मुबारक

     

    समुद्र को उसका किनारा मुबारक़

    चांद को सितारा मुबारक़

    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक

    दिल को उसका दिलदार मुबारक़

    आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक 

     

    ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां

    ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां

    ईद है खुदा का एक नायाब तबारक

    और हम भी कहते हैं आपको ‘ईद मुबारक’

     

    जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

    जिसमें कोई दुःख और गम न हो।

    ईद मुबारक

     

    ईद के इस पाक पर्व को ख़ुशी और नए उमंग के साथ मनाने के लिए आप भी यह खास संदेशों द्वारा अपने परिवार तथा मित्रों को ईद की खास  मुबारकबाद दें।