Goddess Lakshmi , Vastu Jyotish
माता लक्ष्मी

    Loading

    सीमा कुमारी

    नई दिल्ली: धन और समृद्धि की देवी ‘मां लक्ष्मी’ (Maa Lakshmi) को समर्पित शुक्रवार के दिन हिंदू श्रद्धालुओं के लिए ख़ास महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से और विधिवत मंत्रों का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कहते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से पैसों (Money) की कमी कभी नहीं होती हैं। धर्मग्रंथों में धन समृद्धि की देवी लक्ष्मी को कहा गया है। इन्हें भगवान विष्णु की पत्नी और आदिशक्ति भी कहा जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई मंत्रों का जाप करते हैं।  आइए जानें माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ विशेष और चमत्कारी मंत्र।

    चमत्कारी मंत्र

    त्वमेकः सर्व भूतेषु स्थावारेषु चरेषु च ।

    परमात्मा पराकारः प्रदीपः नमोस्तुते ।।

     

    सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं, अन्वेषितं च सविधिं आरोग्यमस्य ।

    गूढं निगूढं औषध्यरूपम्, धन्वन्तरिं च सततं प्रणमामि नित्यं ।।

     सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि ।

     

    सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।

    शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।

    शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।

     

    महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।

    हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

    सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि ।

    मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ।।