Lord Hanuman, Religion
File Photo

    Loading

    सीमा कुमारी

    नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। क्योंकि, मंगलवार का दिन कलयुग के देवता पवनपुत्र हनुमानजी को समर्पित है। मंगल करने वाले मंगलमूर्ति हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग मंगलवार के व्रत भी रखते हैं। शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार को ही बजरंग बली का जन्म हुआ था इसलिए ये दिन इनकी आराधना के लिए सबसे अच्छा होता है। अगर आप बजरंगबली के लिए व्रत कर रहे है तो आपको इस व्रत के नियम जान लेने चाहिए ताकि आपसे अनजाने में कोई चूक ना हो जाए।

    आइए जानें मंगलवार के व्रत को रखने के नियम

    • किसी भी मंगलवार से बजरंग बली के व्रत नहीं रखे जा सकते। किसी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ही व्रत शुरू करना चाहिए।
    • व्रत 21 मंगलवार, 45 मंगलवार या 51 मंगलवार के रखे जाने चाहिए। इतने व्रत के बाद भक्त को व्रत का उद्यापन करना चाहिए।
    •  मंगलवार के व्रत के दौरान ये काम करने चाहिए
    • मंगलवार के व्रत में संभव हो तो लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
    • मंगलवार के व्रत में सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
    • मंगलवार के व्रत में शुद्धता का पालन करना चाहिए
    • मंगलवार के व्रत में बजरंगबली को लाल रंग का फूल अर्पित करना चाहिए।
    • जिनकी कुंडली में मंगल दोष है, उन्हें मंगलवार के व्रत जरूर करने चाहिए।
    • ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए।
    • और ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए।
    • इस दिन दोनों समय का भोजन नहीं करना चाहिए।
    • मंगलवार के व्रत के दौरान किसी भी व्यक्ति से पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए।