करवा चौथ के मौके पर भेजें ये खास स्पेशल इमेज और SMS, Whats App status, रिश्तों में आएगी मिठास

Loading

नवभारत डिजिटल स्टाफ: अखंड सौभाग्य का प्रतीक ‘करवा चौथ'( Karwa Chauth 2023) का व्रत आज 1 नवंबर को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। करवा चौथ भारतीय परंपराओं की समृद्ध परंपरा में एक प्रमुख त्योहार है, जो प्रेम, भक्ति और वैवाहिक आनंद का उत्सव माना जाता है। इस दिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती है और भगवान से अपने पति के लंबी आयु के लिए कामना करती है। यह दिन सभी सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन पति- पत्नी एक दूसरे को खास महसूस कराने के लिए इस दिन की खास बधाइयां देते है। इस मौके पर आज हम आपके लिए करवाचौथ के खास मौके पर विश करने के लिए बधाई संदेश लेकर आएं है। 

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई

करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई

सबसे पहले हमारी तरफ से आपको 

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

Happy karva Chauth 2023 

व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ

हो लम्बी उम्र तुम्हारी और 

हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ

Happy Karva Chauth 2023 

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए

तो ये व्रत सफल हो जाए

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए

Happy karva Chauth 2023 

 

करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिये मैंने किया है

क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने

मेरे जीवन को नया रंग दिया है

Happy karva Chauth 2023