बरकतों-रहमतों का माहे-रमज़ान आ गया, दोस्तों और रिश्तेदारों को दें इस अंदाज में मुबारकबाद

    Loading

    नई दिल्ली: कल यानी 2 अप्रैल से रमज़ान का महीना शुरू होने जा रहा है। हम सब जानते है मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत पाक होता है। जी हां इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार इस पवित्र रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है। इस साल भारत में रमज़ान का महीना 2 अप्रैल से शुरू होने वाला है और इसका समापन 2 मई को होने वाला है। मुस्लिम समुदाय के जानकारों के अनुसार 7 साल की उम्र के बाद व्यक्ति रोजे रख सकता है। 

    इस पाक महीने में लोग रोजे रखते है उसका दिल से पालन करते है। रमजान के ठीक 30 दिन के बाद चांद का दीदार कर ईद का त्योहार मनाया जाता है। रमजान का चांद दिखने के बाद लोग एक-दूसरे को मैसेजेज, कोट्स और फोटोज के जरिये शुभकामनाएं देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए भी रमज़ान का यह पाक त्यौहार मनाने के लिए और अपनों को और भी खुशियां देने के लिए कुछ खास संदेश लेकर आये है।

    तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो

    कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का

    मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो

    आप सभी को माहे रमजान 2022 मुबारक हो। 

     

    होंठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए

    बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए

    चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको

    आप रहें सलामत खुदा से यही दुआ करते हैं

    आप सभी को माहे रमजान 2022 मुबारक हो। 

     

    ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

    उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,

    जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,

    उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों

    आप सभी को माहे रमजान 2022 मुबारक हो। 

     

    रमजान लेकर आया है,

    दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फ़ाज़,

    दिल से अल्लाह को याद करो,

    और पढ़ते रहिए नमाज़,

    रमज़ान की दिली मुबारकबाद

    आप सभी को माहे रमजान 2022 मुबारक हो। 

    इन खास और बेहतरीन संदेशों के जरिये आप भी अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को यह रमज़ान की बधाइयां दे सकते है। रमज़ान के इस महीने को लेकर मान्यताएं हैं कि रमजान के अवसर पर दिल से अल्लाह की बंदगी करने वाले हर इंसान की ख्वाहिशें पूरी होती हैं। आशा करते है कि आपकी भी हर नेक दुआ अल्लाह कबूल करें।