आज है बैसाखी, इस पर्व पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामनाएं

Loading

नई दिल्ली: विविधताओं से भरे इस देश में कई अलग-अलग तैयार होते है। बता दें कि बैसाखी का त्योहार इस साल 14 अप्रैल यानी आज आया है। आज पुरे देश भर में को देश भर में यह त्योहार मनाया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्य रूप से यह त्योहार सिख समुदाय का है।  यह पर्व हरियाणा और दिल्ली में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 

मान्यता है कि यह पर्व फसलों की अच्छी पैदावार के लिए मनाया जाता है। इस दिन अनाज की पूजा की जाती है। जब भी कोई त्यौहार आता है तो शुभकामना संदेश भेजने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है। तो चलिए आज हम आपके लिए इस खास त्यौहार पर आपके लिए स्पेशल संदेश लेकर आएं है। 

अन्नदाता की खुशहाली

और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को

ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

 

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई

बैसाखी की शुभकामनाएं

 

नचले-गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

बैसाखी मुबारक हो।

 

नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!

बैसाखी की शुभकामनाएं

 

बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।

बैसाखी की शुभकामनाएं

ये संदेश भेजकर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को बैसाखी के त्यौहार की शुभकामनाएं दे सकते है।