sawan Shivratri
File Photo

Loading

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह सावन चल रहा है। श्रावण मास का हर दिन शिव पूजा के लिए समर्पित है। वैसे तो, सावन का पूरा महीना ही बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन, सावन महीने में चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi Tithi) पर पड़ने वाली सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का विशेष महत्व होता है। आज 15 जुलाई 2023 शनिवार को मनाई जा रही है। ऐसे में भक्त इस दिन भोलेनाथ (Lord Shiva) की पूजा अर्चना करने के साथ ही उनके लिए व्रत भी करते हैं, इस बार सावन शिवरात्रि के दिन भद्रा लगी है। आइए जानें ‘सावन शिवरात्रि’ कब है और शिवजी की पूजा का मुहूर्त क्या है।  

शुभ मुहूर्त

 सावन माह की चतुर्दशी – 15 जुलाई

संध्याकाल 8:32 बजे से शुरू

16 जुलाई को रात 10:08 बजे समाप्त

15 जुलाई को व्रत रख भगवान शिव की पूजा आराधना कर सकते हैं।

इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

पूजा विधि

‘सावन शिवरात्रि’ की विधिवत पूजा करने के लिए सुबह सबसे पहले स्नान करके नए या साफ-सुथरे कपड़े पहन लें। शिवलिंग का जलाभिषेक करें, उसके बाद दूध, दही, शहद, चीनी चढ़ाएं। भगवान शिव को स्नान करवाने के बाद फूल, माला, बेलपत्र, धतूरा, आक का फूल अर्पित करें और माता पार्वती की भी पूजा अर्चना करें। भोग लगाएं, धूप, दीप जलाकर आरती करें और शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और मनचाहा आशीर्वाद देते हैं।