होली पर इस अंदाज में बरसाए रंगों का प्यार, इन संदेशों के जरिए अपनों को दें बधाई

    Loading

    नई दिल्ली: हमारे देश में ‘होली’ यह पर्व प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्यौहार को हर धर्मों के लोग बड़े ही हर्षोउल्हास के साथ मनाते है। इस दिन सभी लोग अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों से मिलते है और ढेर सारी मजा मस्ती करते है, रंगो के साथ स्वादिष्ट पकवान इस त्यौहार की शोभा और भी बड़ा देते है। देश के अलग-अलग हिस्सों में यह त्यौहार उनके खास प्रथा और परंपरा नुसार मनाया जाता है, सबकी अपनी अलग विशेषताएं होती है, कही गुजिया बनती है तो कही चने पोहे बनते है। आज होली के इस खास अवसर पर हम आपके लिए कुछ स्पेशल संदेश लाये है, जिससे आपकी होली और भी ज्यादा खास हो जायेगी… 

     

    फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत

    रंगो का मेला वो नटखट से खेल

    दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली

    मुबारक हो आपको ये रंगों भरी होली

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

    सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार

    चंदन की खुशबु, अपनों का प्यार

    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    कदम कदम पर खुशियां रहें

    गम से कभी ना हो सामना

    जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों

    मेरी तरफ से होली की शुभकामना।

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार

    गालों पे गुलाल और पानी की बौछार

    सुख समृद्धि और सफलता का हार

    मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    इन संदेशों के जरिये आप होली की इस त्योहार पर अपनों को बधाइयां दे सकते है। ध्यान रहे कोरोना पूरी तरह से नहीं गया है, ऐसे में यह त्यौहार मनाते हुए जरूरी सावधानी बरतें, ताकि आप कोरोना के शिकार न हो। होली के इस प्यार भरे त्यौहार पर सभी तरह के गीले शिकवे भुलाकर अपनों को बधाई दें और यह पर्व खुशहाली से मनाये, आप सभी देशवासियों को होली के इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाइयां! खुश रहे, स्वस्थ रहे।