Holi 2024, Braj Holi Festival
ब्रज होली फेस्टिवल राजस्थान (सोशल मीडिया)

Loading

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क:  जैसा कि, हम जानते है होली का त्योहार (Holi 2024) जल्द आने वाला है जिसे लेकर अभी से फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों ने प्लान कर लिए है। अगर आप मथुरा-वृंदावन की होली (Mathura Holi) देखने नहीं जा पाए है तो आपको इसके लिए सोचने की जरूरत नहीं है आपको ऐसी ही होली का मजा अब राजस्थान में मिलेगा। जी हां यहां पर आने वाली 19 से 21 मार्च तक (Braj Holi Festival)शुरू होने वाला है जिसका नजारा बेहद ही शानदार होगा। आइए जानते है पूरा इस आर्टिकल में।

जानिए राजस्थान में कहां हो रहा फेस्टिवल

यह ब्रज होली फेस्टिवल राजस्थान में डीग, कमान और भरतपुर गांव में होगा। इसके लिए राजस्थान पर्यटन से मिली जानकारी के अनुसार तैयारियों का दौर जारी है। यहां बिल्कुल मथुरा और वृंदावन की तरह 2 से 3 दिनों तक ब्रज होली उत्सव मनेगा। इस आयोजन में अपने देश ही नहीं विदेशों से पर्यटक होली का नजारा देखने के लिए आते है।

 

क्या-क्या मिलता है एक्सपीरियंस

यहां पर होली के अवसर पर आपको कई तरह के एक्सपीरियंस देखने के लिए मिलते है जिनके बारे में आइए बताते हैं..

1- इस फेस्टिवल में आप मथुरा-वृंदावन जैसी ही फूलों वाली होली, लट्ठमार होली, गुलाल होली का लुत्फ उठा सकते है।

2- इस फेस्टिवल में राजस्थान के कई कल्चरल इंवेट्स देखने के लिए मिलेगे।

3-यहां पर श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर तक राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

4- इस फेस्टिवल में खेल प्रतियोगिताओं और साफा बांधना, मूंछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी देखने के लिए मिलता है। 

5- इस फेस्टिवल में आप महाआरती और दीपदान का हिस्सा बन सकते हैं।