Madhya Pradesh by-election Who is a cat and who is a mouse, the public will decide: Kamal Nath
रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Loading

धार: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उप चुनाव की तारीक़े पास आरही है, वैसे कांग्रेस भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर हो रही है. मंगलवार को धार जिले के बदनवार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘शेर कौन है कौन नहीं मुझे पता नहीं, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता तय करेगी कि बिल्ली कौन है और कौन चूहा.’

बतादें कि शिवराज सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद मिडिया को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि कमलनाथ और दिग्विजय को सेवा करने से कोई लेना देना नहीं, उन्हें सिर्फ सत्ता जाने की तकलीफ है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा था ‘मैं बतादूँ की टाइगर अभी जिंदा है’.

कांग्रेस के वरिष्ठ ने भाजपा और सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ मैं महाराजा ’नहीं हूं. मैं बाघ नहीं हूं. मैं ‘मामा’ नहीं हूं. मैंने कभी चाय नहीं बेची. मैं कमलनाथ हूं. बाघ कौन है और कौन नहीं. मध्य प्रदेश की जनता तय करेगी कि एक बिल्ली कौन है और कौन चूहा है.’

राज्य को किया तबाह 
कमलनाथ के बयान पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,’ उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश को तबाह कर दिया है. उन्होंने जो काम किया उसका परिणाम पूरा राज्य को भुगतना पड़ रहा है. हम इसे लोगों के सामने लाएंगे.’