CM Uddhav Thackeray
File Pic

Loading

मुंबई. शिवसेना ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने से पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे का सपना ‘‘साकार” हुआ। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस कार्यक्रम को एक ‘‘खुशी का पल” बताया और कहा कि भगवान राम सभी भारतीयों के भगवान हैं। राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘बाला साहेब का सपना साकार।”

राज्य राकांपा प्रमुख एवं मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगली जिले में हमेशा भगवान राम के मंदिर में पूजा करते हैं। पाटिल ने ट्वीट किया, ‘‘राम मंदिर का भूमि पूजन आज अयोध्या में हो रहा है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। हम हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रभु श्रीराम के मंदिर में भक्ति भाव से पूजा करते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमेशा भारतीयों के देवता रहेंगे।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर की आधारशिला रखी।(एजेंसी)