thane corona
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर की रफ़्तार धीमी पड़ गई। राज्य में तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 29,177 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और 26,672 मामले सामने आए हैं, जबकि 594 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इस बात की जानकारी रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 26,177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 594 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में अभी तक कुल 55,79,897 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 88,620 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। राज्य में आज 29,177 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही महाराष्ट्र में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,40,272 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 3,48,395 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 92.12 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.59 हो गई है। इसी अवधि में संक्रमण दर घटकर 16.9 प्रतिशत रह गई है।

    गौरतलब है कि राज्य में शनिवार को 26,133 नए मामले सामने आए थे, जबकि 40,294 लोग कोरोना से ठीक हो गए। वहीं 682 कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

    मुंबई में रविवार को 1431 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 49 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं शहर में पिछले 24 घंटे में 1470 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 93 प्रतिशत दर्ज किया गया। यहां आज 23,314 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,97,810 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,565 हो गई है। मुंबई में कोरोना महामारी से संक्रमित कुल 6,52,686 लोग ठीक हो चुके हैं।

    बता दें कि मुंबई में संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले चार अप्रैल को आए थे। वहीं एक मई को सर्वाधिक 90 लोगों की मौत हुई थी।

    उधर नागपुर में पिछले 24 घंटे में 1042 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके अलावा जिले में आज 2326 लोग कोरोना से ठीक हो गए। जिले में आज 18,016 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई।