Corona Death
PTI Photo

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस और सिर दर्द बढ़ा रहा है। जिले में कोरोना से रोजाना सबसे ज्यादा लोग अपनी जान गवां रहे हैं। जिसके कारण प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में नागपुर में रिकॉर्ड 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकि 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 5 हजार 514 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 2 हजार 881 लोग शहर, 2 हजार 626 ग्रामीण और 05 लोग जिले के बाहर के हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 59 हजार 735 हो गई है। वहीं जिले में मौत का दर तेजी से बढ़ रहा हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 73 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें से 40 शहर, 28 ग्रामीण और 05 मृतक जिले के बाहर के हैं। जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 हजार 577 हो गई है।

    बता दें कि नागपुर जिले में बुधवार को कोरोना के 5 हजार 338 मामले सामने आए थे। जबकि 66 लोगों की मौत हुई थी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 277 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक कुल 2 लाख 09 हजार 061 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 45 हजार 097 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिसमें 29 हजार 721 लोग शहर और 15 हजार 376 लोग ग्रामीण शामिल हैं।

    सरेआम नियमों की धज्जियां

    गौरतलब है कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मिनी लॉकडाउन लगाया गया। लेकिन मिनी लॉकडाउन कोरोना वायरस को काबू में करने में पूरी तरह विफल दिख रहा हैं। जिले का व्यापारी वर्ग मिनी लॉकडाउन का जमकर विरोध कर रहा हैं। कई जगहों पर ऐसा नजारा है जैसे मानो जिले में लॉकडाउन ही नहीं। जिले में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग सरेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं कई जगहों पर दुकानों के शटर बंद दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अंदर से कारोबार सौ प्रतिशत शुरू हैं।