vaccination
Representative Image

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी तक 93,45,052 लोगों को कोविड-19 (COVID-19) का टीका लगाया चुका है। यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में 16 जनवरी से आठ अप्रैल के बीच इन लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। 

    बयान में बताया गया कि 10,41,053 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जिनके लिए पहले चरण में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, जबकि 5,00,899 ऐसे पेशेवरों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसने कहा कि अग्रिम मोर्चे के 9,22,947 कर्मियों को टीके की पहली खुराक जबकि 3,00,117 कर्मियों को दूसरी खुराक लग चुकी है।

    बयान में बताया गया कि 45 वर्ष से ऊपर के 64,77,277 नागरिकों को पहली खुराक और इसी उम्र वर्ग में 1,02,759 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। विभाग ने बताया कि आठ अप्रैल को प्राथमिकता समूह में 3,54,027 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।

    टीकाकरण अभियान राज्य में 3,647 केंद्रों पर चल रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। (एजेंसी)