निसर्ग तूफान : नाइट शेल्टर में रहेंगे रानी बाग के जानवर

Loading

मुंबई. निसर्ग तूफान के मद्देनजर मुंबई के भायखला स्थित रानीबाग के जानवरों को 2 दिन नाइट शेल्टर में ही रखा जाएगा. रानीबाग में बाहर घूमने वाले जानवरों को सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया गया है. 

इमरजेंसी रिस्पांस टीम भी तैयार 

रानीबाग जू के निदेशक डाँ. संजय त्रिपाठी ने बताया कि तूफान की तीव्रता बहुत अधिक बताई जा रही है. रानीबाग में बहुत बड़़े और पुराने वृक्ष हैं जिनके टूट कर गिरने की आशंका है इसलिए वाघ, तेंदुआ और लकड़बग्घे को नाइट शेल्टर में ही रखा गया है. हिरन और अन्य जानवरों को उनके क्राल एरिया में डाल दिया गया है. जहां जानवरों को रखा गया है वह आरसीसी का मजबूत ढांचा है जिसमें जानवर पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. जानवरों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी रिस्पांस टीम भी तैयार की गई है. जू के भी 20 एनिमल कीपर के अलावा, माली, सिक्युरिटी स्टाफ और पेड़ काटने वाली गैंग भी मशीनरी के साथ तैनात है. 

सीसीटीवी से रखी जा रही नजर

डाँ. त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी से लगातार नजर रखी जा रही है. कुछ घटना हुई  तो तुरंत पूरा स्टाफ एक्शन में आ जाएगा.  दो दिन तक जानवरों को बाहर नहीं निकाला जाएगा.