Dhananjay-Munde

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित होगए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। ज्ञात हो कि, मुंडे इसके पहले भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उस दौरान उनके साथ ड्राइवर, सहित छह लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए थे। 

    मुंडे ने ट्वीट में लिखा, “आज मैं दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाया गया हूँ। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। सभी को मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरियों का पालन करना चाहिए और अपनी देखभाल करनी चाहिए।”

    राज्य में कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो चूका है। पिछले 24 घंटे में वायरस से 132 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद मरने वालों का आकड़ा 53,589 हो गया है। इस वर्ष एक दिन में वायरस से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं राज्य में 28,699 नए मामले सामने आएं हैं। 

    राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 25,33,026 हैं, जिसमें पिछले एक दिन में 28,699 नए मामले आए हैं। वहीं 13,165 लोग ठीक होकर अपने घर जा गए हैं, जिनकी संख्या 22,47,495 हैं। राज्य में अभी 2,30,641 एक्टिव मामले हैं।