CBSE announced dates for pending board exams, examinations to be held between July 1-15

Loading

पुणे. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने बुधवार को कहा कि दसवीं कक्षा के छात्रों को भूगोल में अन्य विषयों में हासिल औसत अंक दिए जाएंगे । एमएसबीएसएचएसई ने कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च को भूगोल विषय की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था ।

एक परिपत्र में कहा गया, ‘‘चूंकि भूगोल विषय की लंबित परीक्षा रद्द कर दी गयी है, इसलिए बोर्ड ने फैसला किया है कि अन्य विषयों की लिखित परीक्षा में हासिल अंकों के औसत के आधार पर अंक एसएससी छात्रों को दिए जाएंगे।” इसमें कहा गया कि दिव्यांग छात्रों के लिए व्यावसायिक विषय की परीक्षा के मामले में भी यही नियम अपनाया जाएगा ।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘अन्य विषयों में लिखित, मौखिक, प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन में हासिल औसत अंक इन विषयों के लिए दिए जाएंगे।” महाराष्ट्र में माध्यमिक स्कूल प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था । परीक्षाएं तीन मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित हुई थी । (एजेंसी)