3 more deaths from Corona, 61 dead
File Photo

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2949 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 हो गई है, जबकि 4600 से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि एक दिन में 60 लोगों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,269 हो गई है। (Maharashtra corona Virus Update)

विभाग ने बताया कि 4610 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक 17,61,615 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में एक दिन में सर्वाधिक नए मामले मुंबई में 477 दर्ज किए गए, जबकि नागपुर निगम क्षेत्र में संक्रमण के 242 मामले सामने आए। बयान में बताया गया कि पुणे में 216 नये मामले दर्ज किए गए।

सोमवार को हुई कुल मौतों में से सात मुंबई महानगर में, नासिक और नागपुर शहरों में क्रमश: छह और पांच व्यक्तियों की मौत शामिल है। कुल नये मामलों में मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में 925 मामले आए। मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी तक 6,49,847 मामले आए हैं और 18,738 लोगों की मौत हुई है।

देश की वित्तीय राजधानी में अभी तक संक्रमण के 2,91,113 मामले आए हैं और 10,984 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.54 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.56 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 72,383 है। (एजेंसी)