Ajit-Pawar
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में लॉकडाउन (Lockdown Extendedको भी सरकार ने बढ़ा दिया है। कोविड के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान सभी को झेलना पड़ रहा है। इसी बीच राज्य सरकार अपने एक फैसले को लेकर विवादों में घिर गई है। दरअसल महाराष्ट्र की उद्धव सरकार अब अजीत पवार के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। 

    बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है। विपक्ष इस मसले को लेकर हमलावर हो गया है। उसका कहना है कि इन पैसों का उपयोग कोविड महामारी से निपटने के लिए किया जाना चाहिए। एक तरह अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की कमी है ऐसे में डिप्टी सीएम के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पैसे खर्च करना सही नहीं है। 

    वहीं रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र की सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक ऑर्डर के जरिए निजी एजेंसी को अजीत पवार के सोशल मीडिया अकाउंट की देखरेख करने की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया हुआ है। इसके पीछे का मकसद है कि उनके द्वारा लिए गए फैसले जनता तक पहुंच सके।