Shiv Sena Crisis

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackeray) ने बुधवार को मराठी पत्रकारिता (Marathi journalism) के जनक बालशास्त्री जाम्भेकर (Balastri Jambhekar) की जयंती पर मनाए जाने वाले ‘‘पत्रकार दिवस” (Press day) पर मीडियाकर्मियों (Media persons) को बधाई दी।

ठाकरे ने अपने संदेश में कहा कि मराठी पत्रकारिता ने भारत (India) के स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) के दौरान अपने लिए एक अलग जगह बनाई थी और लोकतंत्र (Democracy) को मजबूत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने आम आदमी के साथ-साथ महाराष्ट्र आंदोलन को भी आवाज दी है। छह जनवरी, 1812 को जन्मे जाम्भेकर ने 1832 में मराठी के पहले अखबार ‘‘दर्पण” (Darpan) की शुरुआत की थी।