Minister Satej Patil on the Corona crisis in Maharashtra said - Government used technology to help people in epidemic

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सातेज पाटिल (Satej Patil) ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए प्रौद्योगिकी (Technology) का अधिकतम इस्तेमाल किया। पाटिल ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर जारी एक एक विज्ञप्ति में कहा, चूंकि महामारी की वजह से आवागमन पर प्रतिबंध था, इसलिए लोगों को घर से काम करना पड़ा और उन्होंने प्रौद्योगिकी की मदद से हर रोज काम किया।

    उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया। सरकार ने ऑक्सीजन कंटेनर उपलब्ध कराए और हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन काम कर रही हैं तथा अनेक रोगियों को टि्वटर जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से मदद मिली।”

    पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल अपने घरों को लौटने के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक ऐप तैयार किया था और कम से कम एक लाख मजदूरों को इसके माध्यम से मदद मिली। मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी की वजह से वेंटिलेटर, पीपीई किट तथा अन्य उपकरणों का तेजी से विनिर्माण हुआ।