Night Curfew in Maharashtra
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को रविवार की रात (28 मार्च) से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इस दौरान मॉल आदि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। वहीं सीएम ने सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है। इस बीच नाइट कर्फ्यू में क्या चालू रहेगा और क्या बंद इसे लेकर सभी के मन में सवाल है। 

    क्या रहेगा शुरू ?

    इस दौरान जरुरी सेवाओं में काम कर रहे लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। मेडिकल की दुकाने, एंबुलेंस सेवाएं, अस्पताल शुरू रहेंगे। जबकि रेस्टॉरेंट को होम डिलीवरी के लिए किचन चालू रखने की इजाजत रहेगी।

    क्या रहेगा बंद ?

    नए आदेशों के अनुसार मॉल आदि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। जिम, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, असेंबली हॉल भी बंद रखे जाएंगे।

    शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक की और इसके बाद नाइट कर्फ्यू की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, “हमारी लॉकडाउन करने की बिलकुल भी इच्छा नहीं है लेकिन बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए यह शंका होने लगी है कि कोरोना से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर खड़ी की स्वास्थ्य सुविधाएं कहीं कम न पड़ जाएं? उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधा, बेड तथा दवाओं की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित करें।”

    गौरतलब है कि देश के कुल उपचाराधीन मरीजों में से 73.64 प्रतिशत रोगी तीन राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं। कोविड-19 संक्रमण के प्रतिदिन के मामलों में, महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 35,952 मामले सामने आए। वहीं मुंबई में एक दिन में सबसे अधिक 5,505 मामले सामने आए। हालांकि राज्य में टीकाकरण तेजी से हो रहा है। टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल है। राज्य में कोरोना की अब तक कुल 52 लाख 65 हजार 462 टीके लगाए गए हैं।