Gold

    Loading

    नई दिल्ली: मांग कमजोर पड़ने से सटोरियों के सौदे घटाने पर वायदा बाजार (Future Market) में सोने का भाव 185 रुपये गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोने (Gold) का जून डिलीवरी वाला अनुबंध 185 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया।

    इसमें 11,109 लॉट के लिये सौदे किये गये। विश्लेषकों का मानना है कि सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों की यदि बात की जाए तो न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,782.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

    तांबा वायदा कीमतों में तेजी

    वहीं, शुक्रवार को तांबा वायदा भाव 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 729.60 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 5.30 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 729.60 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,512 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया। (एजेंसी)