Silver futures fall by Rs 67 to Rs 41,912 per kg

Loading

नई दिल्ली. हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को कारोबारियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी की कीमत (Silver prices) 461 रुपये की तेजी के साथ 61,996 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 461 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,996 रुपये प्रति किलो हो गया।

इसमें 15,581 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों (Market analysts ) ने कहा कि चांदी वाायदा कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण घरेलू बाजार में मांग की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.40 डालर प्रति औंस रही।(एजेंसी)